amitb

कोरोना - ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

अमिताभ बच्चन एक नया ट्वीट किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि इस समय दुनिया में कुछ ऐसा हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ. अमिताभ ने इस बात पर गौर किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब दुनियाभर के लोगों की जुबान पर बस एक ही शब्द है और वो है कोरोना.


जब से कोरोना वायरस भारत में आया है, अमिताभ इसे लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने में लगे हुए हैं. विज्ञापन हो, वीडियो हो या फिर शॉर्ट फिल्म अमिताभ हर तारीके से जनता को आगाह कर रहे हैं उनके घर में रहने के लिए कह रहे हैं.
अब उन्होंने एक नया ट्वीट किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि इस समय दुनिया में कुछ ऐसा हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ. अमिताभ ने इस बात पर गौर किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब दुनियाभर के लोगों की जुबान पर बस एक ही शब्द है और वो है कोरोना.

लहान मुलांना कोरोना व्हायरसचा धोका किती?

अमिताभ ने किया ट्वीट
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दुनिया की जनसंख्या 7.8 बिलियन है. दुनिया के इतिहास में जनसंख्या को 1 बिलियन तक पहुंचने में 200,000 साल लगे थे. और बस 200 साल और लगे 7 बिलियन तक पहुंचने में. आज 7.8 बिलियन लोगों की जुबान पर एक ही शब्द है- कोरोना. ऐसा मनुष्य जीवन के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.'
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले कोरोना वायरस पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का नाम फैमिली था. फिल्म में अमिताभ संग रजनीकांत, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और रीजनल सिनेमा के नामी एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इसका संदेश सभी को भाया था.
अमिताभ के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वे ब्रह्मास्त्र, झुंड, गुलाबो सिताबो और चेहरे में नजर आने वाले हैं. इस समय अमिताभ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने में भी लगे हुए हैं. वे उत्तरी मुंबई के स्लम्स में रहने वाले लोगों को खाना खिला रहे हैं.

Comments